Sponsored Links


Happy Teacher's Day Hindi Poem - Kavita



जीवन में जो राह दिखाए,
उचित राह में चलना सिखाये,
माता पिता से पहले वो आता,
आदर सदा जीवन में पाता।

सबको मान प्रतिष्ठा जिस से,
सीखी कर्तव्यनिष्ठा जिस से,
कभी रहा ना दूर मैं जिस से,
वह मेरा पथ प्रदर्शक है जो,
मेरे मन को भाता है,
वही मेरा शिक्षक कहलाता है।

कभी शांत है कभी है धीर,
स्वभाव में रहे सदा गम्भीर,
मन में दबी रही ये इच्छा,
काश मैं उसके जैसा बन पाता
वही मेरा शिक्षक कहलाता।




Sponsored Links


26 Aug 2015

Post a Comment Blogger

 
Top